Pakistan Army chief General Qamar Javed Bajwa was on Monday given an extension in term for three years due to "regional security environment". "General Qamar Javed Bajwa is appointed Chief of Army Staff for another term of three years from the date of completion of current tenure. The decision has been taken in view of regional security environment," a Pakistani news organisation quoted the notification issued by Prime Minister Imran Khan's office.
जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान टेंशन में है... घाटी में आतंकियों को भेजने के उसके मंसूबे पर तो अंकुश लगेगा ही अब उसे अपने कब्जे वाले कश्मीर के भी हाथ से निकलने का डर सता रहा है... ऐसे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को 3 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है... प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे मंजूरी दे दी है.... इमरान को लगता है कि कोई नया आर्मी चीफ हालात से ठीक तरह से शायद न निपट सके.....
#Pakistan #QamarJavedBajwa #ImranKhan